मिडफील्डर उदिता बैंकाक में 16 से 22 दिसंबर तक होने वाले चौथे महिला अंडर 18 एशिया कप हाकी टूर्नामेंट में भारत की अंडर 18 टीम की कप्तानी करेंगी ।
सलीमा टेटे को उपकप्तान बनाया गया है । हाकी इंडिया ने आज यहां टीम का ऐलान किया ।
मध्यक्रम में टीम के पास मनप्रीत कौर, ज्योति, मरियाना कुजूर, महिमा चौधरी जैसे खिलाड़ी हैं जबकि फारवर्ड पंक्ति में संगीता कुमारी, पूनम, राजविंदर कौर हैं । टीम : गोलकीपर : दिव्या थेपे, अल्फा केरकेटा डिफेंडर : सलीमी टेटे , रितु, नीलू दहिया, सुमन देवी, गगनदीप कौर मिडफील्डर : उदिता : कप्तान :, मनप्रीत कौर, ज्योति, मरियाना कुजूर, महिमा चौधरी, लालरेमसियामी फारवर्ड : संगीता कुमारी, पूनम, एल मल्लमाडा जया, राजविंदर कौर, मुमताज खान ।
( Source – PTI )