राजनीति

ममता बनर्जी कोलकाता लौटीं

ममता बनर्जी कोलकाता लौटीं
ममता बनर्जी कोलकाता लौटीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममजा बनर्जी आज एक सप्ताह बाद रोम की यात्रा से कोलकाता लौट आयीं। मुख्यमंत्री वेटिकन सिटी में मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिये जाने के समारोह में शिरकत करने और बंगाल में जर्मनी के संभावित निवेशकों से बातचीत के लिए गयी थीं।

बनर्जी आज सुबह यहां पहुंचीं।

मुख्यमंत्री वेटिकन सिटी में मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिये जाने के समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिलने के बाद वहां गईं और पांच सितंबर तक इटली में रकीं।

इसके अलावा उन्हें रोम की प्रथम महिला मेयर वर्जीनिया रग्गी द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया गया था।

इसके बाद ममता बनर्जी रोम से म्यूनिख चली गयीं। वहां उन्होंने जर्मनी की प्रमुख वाहन कंपनी बीएमडब्ल्यू के प्रमुख समेत कई निवेशकों से पश्चिम बंगाल में निवेश की संभावनाओं पर बातचीत की।

( Source – पीटीआई-भाषा )