जिला जेल से आज तड़के महाराष्ट्र के दो विचाराधीन कैदी फरार हो गये लेकिन उन्हंे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
पेड्डापल्ली स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ल इंस्पेक्टर अदला महेश ने बताया कि योगेश गायकवाड़ :27: और जितेन्द्र मंसराम चव्हाण :26: महाराष्ट्र के एक डकैती गिरोह से संबद्ध थे। वे रामडुगु थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक अपराध के सिलसिले में यहां जेल बंद थे।
उन्होंने बताया कि रात में करीब दो बजे वे जेल अधिकारियों को गच्चा देकर परिसर की चाहरदीवारी फांदकर फरार हो गये।
दोनों को पेड्डापल्ली रेलवे स्टेशन के करीब और गोरेड्डीपेट गांव के बाहरी इलाकों के खेतों में संदिग्ध रूप से घूमते देखा गया। इसके तुरंत बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि न्यायिक हिरासत से भागने को लेकर दोनो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
( Source – पीटीआई-भाषा )