
जल संरक्षण के लिए वष्रा जल संचयन गड्ढों के निर्माण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए आज सुबह यहां दो किलोमीटर की पैदल यात्रा का आयोजन किया गया।
आंध्र प्रदेश के मंत्रियों डी यू राव और पी रघुनाथ रेड्डी ने पैदल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा में छात्रों और युवाओं समेत 1000 लोगों ने हिस्सा लिया।
मंत्रियों ने इंदिरा गांधी म्युनिसिपल स्टेडियम में यहां दो जल संचयन गड्ढों का निर्माण कार्य भी शुरू किया।
इस अवसर पर आंध्रप्रदेश के जल संसाधन मंत्री राव ने कहा कि राज्य सरकार किसान समुदाय को ‘नीरू-प्रगति’ :जल एवं विकास: योजना के नाम पर धन उपलब्ध करवाकर ग्रामीण इलाकों में जल संचयन गड्ढों के निर्माण को बढ़ावा दे रही है।