मीडिया

तीन दिवसीय मरु महोत्सव 8 फरवरी से

तीन दिवसीय मरु महोत्सव 8 फरवरी से
तीन दिवसीय मरु महोत्सव 8 फरवरी से

जैसलमेर का परंपरागत तीन दिवसीय मरु महोत्सव आठ से 10 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि इस साल के मरु मेले को आकषर्क बनाने के लिए विषेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ।

उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि देशी-विदेशी सैलानी मर महोत्सव का भरपूर लुत्फ उठाएं ।

( Source – PTI )