
जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह :जिफ: का आगाज कल सात जनवरी से जयपुर में होगा । इसमें देश-विदेश की 134 फिल्में दिखाई जाएंगी और कार्यशालाएं एवं संगोष्ठिया आयोजित हांेगी ।
जिफ के प्रमुख हनूरोज के अनुसार इस साल का जीवनपर्यंत उपलब्धि पुरस्कार रमेश प्रसाद को दिया जाएगा।
उन्होने बताया कि उद्घाटन सत्र के मेहमानों में फिल्म क्षेत्र से जुड़ी अनेक हस्तियां शामिल होंगी ।
( Source – PTI )