
आत्मविश्वास से ओतप्रोत गुजरात लायंस आईपीएल के मैच में कल किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी तो यह मुकाबला दोनों टीमों के टी20 विशेषज्ञ बल्लेबाजों का होगा ।
सुरेश रैना, ब्रेंडन मैकुलम और आरोन फिंच के सामने ग्लेन मैक्सवेल, हाशिम अमला और मार्कस स्ट्राइनिस जैसे बल्लेबाज होंगे ।
कागजों पर दोनों टीमों के बीच चुनने के लिये कुछ नहीं है । लगातार हार के बावजूद पंजाब चार अंक लेकर पांचवें स्थान पर है । गुजरात इतने ही अंक लेकर सातवें स्थान पर है ।
गुजरात ने पिछले मैच में ईडन गार्डन पर कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया जिससे उसके हौसले बुलंद है । कप्तान रैना ने दिखा दिया कि उन्हें टी20 का धुरंधर क्यो माना जाता है ।
केकेआर के खिलाफ 46 गेंद में 84 रन बनाकर उसने अपनी प्रतिभा की बानगी पेश की । दूसरी ओर पंजाब ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 198 रन बनाये जिसमें अमला का शतक और कप्तान मैक्सवेल की आक्रामक पारी शामिल थी । गुजरात के लिये मैकुलम ने 258 और रैना ने 243 रन बनाये हैं ।
दोनों टीमों के लिये चिंता का सबब गेंदबाजी आक्रमण है जिसने निराश किया । दोनों टीमों में शामिल भारतीय गेंदबाज कोई कमाल नहीं कर सके । मोहित शर्मा और संदीप शर्मा ने पंजाब के लिये क्रमश: 9 . 39 और 9 . 18 की औसत से रन लुटाये ।
( Source – PTI )