Home पश्चिम बंगाल दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन को लेकर आज सर्वदलीय बैठक

दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन को लेकर आज सर्वदलीय बैठक

दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन को लेकर आज सर्वदलीय बैठक

दार्जीलिंग पर्वतीय क्षेत्र में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के 22वें दिन सभी की नजर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की ओर से आज कलिमपोंग में बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक पर टिकी हैं।

आज दोपहर एक बजे से शुरू होने वाली इस बैठक में क्षेत्र के सभी दलों के शामिल होने की संभावना है।

पिछले 22 दिनों में यह तीसरी सर्वदलीय बैठक है। पहली और दूसरी बैठक क््रमश: 20 जून और 29 जून को हुई थी।

यह नवगठित गोरखालैंड आंदोलन समन्वयन समिति :जीएमसीसी: की भी पहली बैठक होगी। इसमें गोरखालैंड की मांग को लेकर आंदोलन की रणनीति पर फैसला होना है।

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की अध्यक्षता वाली जीएमजीसी में 30 सदस्य शामिल हैं जो सभी दलों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

जीजेएम की आज की योजना में गोरखालैंड की मांग के समर्थन में रैलियां निकालना और जीटीए की प्रतियां जलाना शामिल है।

दवा की दुकानों के अलावा सभी दुकानें, स्कूल कॉलेज सभी बंद हैं।

पुलिस और सुरक्षाबल सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं और निगरानी कर रहे हैं।

( Source – PTI )

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version