
दिल्ली विश्वविद्यालय ने वर्ष 2017-18 के लिए मेरिट आधारित स्नातक पाठ्यक््रमों के लिए अपनी पहली कट ऑफ सूची जारी कर दी। कई कॉलेजों में कट ऑफ में गिरावट दर्ज हुई है।
एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने बीएससी :विशेष: इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए सबसे ज्यादा 99.65 प्रतिशत की कट ऑफ रखी है।
डीयू की वेबसाइट पर मौजूद फहरिस्त के मुताबिक, मानविकी के विषयों में खालसा ने एक बार फिर सबसे से ज्यादा कट ऑफ तय की है। इस कॉलेज में बीए :विशेष: राजनीति विज्ञान में दाखिला लेने के लिए 99 फीसदी अंकों की आवश्यकता है।
मिरांडा हाउस कॉलेज में बीए :विशेष: अर्थशास्त्र के लिए 97.25 प्रतिशत तो रामजस कॉलेज और हंसराज कॉलेज में बीकॉम :विशेष: में 97.5 फीसदी की कट ऑफ है।
पिछले साल सबसे ज्यादा कट ऑफ रामजस कॉलेज ने जारी की थी। कॉलेज ने बीकॉम :विशेष: के लिए 99.25 प्रतिशत, बीकॉम के लिए 98.75 फीसदी और अर्थशास्त्र :विशेष: के लिए 98.5 प्रतिशत कट ऑफ रखी थी।
डीयू के विभिन्न कॉलेजों के स्नातक पाठ्यक््रमों की 54,000 सीटों के लिए ढाई लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे।
डीयू की दूसरी कट ऑफ एक जुलाई को आ सकती है।
( Source – PTI )