
दिल्ली गेट से कश्मीरी गेट के बीच दिल्ली मेट्रो की ‘हेरिटेज लाइन’ पर कई महीनों की देरी के बाद आखिरकार कल से ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। आम यात्रियों के लिए इसे नवंबर तक शुरू किए जाने का लक्ष्य है।
मेट्रो का 5.1 किमी लंबा यह हिस्सा वॉयलेट लाइन का विस्तार है। इसमें आईटीओ के बाद तीन और स्टेशन जुड़ जाएंगे। ये स्टेशन होंगे दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉपरेरेशन :डीएमआरसी: ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘‘सेंट्रल सेक्रेटेरिएट-कश्मीरी गेट मेट्रो गलियारे के तीसरे चरण में दिल्ली गेट-कश्मीरी गेट वाले हिस्से पर मेट्रो ट्रेनों का ट्रायल रन 10 अगस्त 2016 से शुरू हो जाएगा।’’ इस मौके पर डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह के उपस्थित रहने की उम्मीद है।
यह विस्तार पूरी तरह से भूमिगत है। बीते एक साल में परियोजना की अंतिम तारीख दो बार आगे बढ़ाई गई।
डीएमआरसी की येलो लाइन तो पहले से ही पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक और चावड़ी बाजार जैसे इलाकों से गुजरती है।
स्टेशनों पर इलाके के इतिहास की जानकारी देने वाले पैनल भी लगे होंगे। इस इलाके को शाहजहांनाबाद भी कहा जाता था।
इस लाइन के प्रारंभ हो जाने के बाद मेट्रो बदलने की सुविधा देने वाले राजीव चौक और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट जैसे स्टेशनों पर से दबाव कम हो जाएगा।
मसलन फरीदाबाद से आने वाला व्यक्ति सीधा कश्मीरी गेट पहुंच सकेगा। उसे सेंट्रल सेक्रेटेरिएट पर मेट्रो बदलने की जरूरत नहीं होगी।
( Source – पीटीआई-भाषा )
sia malhotra
मेरी शुरू होती कहानी का अंत हो गया.
The Story of a Suicide
Dil Ki Kitaab
Dil Ki Kitaab
दिल की किताब
Story of a Suicide
मेरी शुरू होती कहानी का अंत हो गया.
The Story of a Suicide
Dil Ki Kitaab
Dil Ki Kitaab
दिल की किताब
Story of a Suicide
मेरी शुरू होती कहानी का अंत हो गया.
The Story of a Suicide
Dil Ki Kitaab
Dil Ki Kitaab
दिल की किताब
Story of a Suicide