मीडिया

जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल

जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल
जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल

हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पिछले 17 दिनों से प्रतिबंधित मोबाइल इंटरनेट सेवाएं जम्मू क्षेत्र में बहाल हो गई हैं।

वानी आठ जुलाई को दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया था।

जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने बताया, ‘‘हां हमने जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल करने का आदेश दिया है।’’ उन्होंने बताया कि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को तत्काल प्रभाव से बहाल करने का आदेश दिया गया है।

गौरतलब है कि कश्मीर में अशांति शुरू होने के बाद जम्मू क्षेत्र के भी इसकी गिरफ्त में आने की आशंका के चलते अधिकारियों ने क्षेत्र के सभी 10 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला किया था।

( Source – पीटीआई-भाषा )