अपराध

मंदिर परिसर में सेवादार की हत्या

मंदिर परिसर में सेवादार की हत्या
मंदिर परिसर में सेवादार की हत्या

जिले के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र में स्थित एक मंदिर परिसर में सेवादार की फावड़े से हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी गई।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मृतक हरीदास :55 वषर्: जिले के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ऐत्मादपुर में स्थित शिव मंदिर में सेवादार था। मंदिर के महंत बाबा अमरदास का एक आश्रम पास के गांव डालमपुर में है। मंदिर में डालमपुर निवासी देवी सिंह का आना-जाना था।

प्रवक्ता के अनुसार, बृहस्पतिवार को महंत कहीं जा रहे थे, तभी देवी सिंह ने फावड़े से उन पर हमला किया। जान बचाने के लिये महंत मंदिर की तरफ भागे जहां सेवादार हरीदास सफाई कर रहा था। हरीदास बीच-बचाव करने आया तो देवी सिंह ने फावड़े से उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हमलावर देवी सिंह को पकड़ कर उसकी पिटाई की तथा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने मृतक के पुत्र बंटी की तहरीर पर देवी सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है।

( Source – पीटीआई-भाषा )