
उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज में एक पिता ने अपने नौ साल के बेटे को कुएं में फेंक कर मार डाला।
पुलिस ने आज यहां बताया कि कल बरजीकला गांव में गंगेश्वर नाथ उपाध्याय ने गुस्से में अपने नौ वर्षीय लडके शिवम को कुएं में फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले गंगेश्वर ने घर के बंटवारे के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया था मगर जब दारोगा जांच को पहुंचे तो उसके नौ साल के बेटे शिवम ने बताया की उन्हें कोई परेशान नहीं करता बल्कि उसके पिता ही सबसे गाली गलौज करते हंै। इसी बात से गुस्साये गंगेश्वर नाथ उपाध्याय ने कल उसे उसके स्कूल से घर लाकर और फिर ककरा गाँव ले जा कर एक कुएं में फेंक दिया । बच्चे के शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा उसके पिता गंगेश्वर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।