
नेशनल कांफ्रेंस ने आज केंद्र और राज्य सरकार से घाटी में विस्थापित कश्मीरी पंडितों की वापसी पर अपना रूख स्पष्ट करने को कहा तथा इसके लिए मजबूत, समयबद्ध पुनर्वास और वापसी योजना की मांग की।
नेशनल कांफ्रेंस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एमके योगी ने कहा कि विस्थापित लोगों के सच्चे और असल प्रतिनिधियों की सलाह से दोनों केंद्र और राज्य सरकार को कश्मीरी पंडितों की वापसी और पुनर्वास के लिए एक मजबूत और समयबद्ध योजना बनानी चाहिए।
यहां शेर-ए-कश्मीर भवन जम्मू में पूर्व एमएलसी और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य सचिव विजय बकाया के नेतृत्व में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक बैठक हुई थी। बकाया नेशनल कांफ्रेंस के संरक्षक अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार हैं।
( Source – पीटीआई-भाषा )