
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक वरिष्ठ नेता ने आज कहा कि स्वतंत्रता के बाद से अपनाई गई नीतियों के कारण कृषि संकट पैदा हुआ जो अब भी बना हुआ है।
आरएसएस के नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा, ‘‘हमें चिंतन करने की जरूरत है क्या हरित क्रांति के नाम पर अपनाई गई कृषि संबंध कार्यप्रणाली से हमें फायदा हुआ। इसकी ईमानदारी के साथ समीक्षा करने की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 के बाद कृषि संबंधी जो नीतियां अपनाई गईं वो देश की मनोदशा से अलग थीं।
( Source – पीटीआई-भाषा )