
रेलवे सीकर और दिल्ली के बीच नई ट्रेन सेवा 22 जून से शुरू कर रहा है। यात्री लंबे समय से इस सेवा की मांग कर रहे थे। सराय रोहिल्ला स्टेशन से सीकर के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली ट्राय वीकली एक्सप्रेस सराय रोहिला स्टेशन से मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को रात दस बजकर 25 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर सीकर पहुंचेगी। यह सेवा 22 जून से शुरू हो रही है।
वहीं, वापसी में यह प्रत्येक बुधवार, शुक््रवार और रविवार को रात 10 बजकर 30 मिनट पर सीकर से चलेगी और अगले दिन पांच बजकर 40 मिनट पर सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 जून से चलेगी।
इस ट्रेन में एसी-2 और एसी-3 के एक-एक कोच, पांच स्लीपर क्लास, छह जनरल डिब्बे और दो दूसरा दर्जा सामान वैन होगा।
इस ट्रेन सेवा का उद्घाटन 20 जून को होगा और इस दिन यह सीकर से शाम तीन बजकर 40 मिनट पर चलकर उसी दिन रात 10 बजकर 50 मिनट पर सराय रोहिल्ला पहुंचेगा।
( Source – PTI )