
भारत की दक्षिण एशियाई क्षेत्र के स्टार्टअप की एक बैठक आयोजित करने की योजना है ताकि उनमें इस विषय पर परस्पर संवाद को बढ़ावा दिया जा सके और वे विचारों का आदान प्रदान कर सकें।
वाणिज्य व उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने इस कार्यक््रम के आयोजन के लिए भारतीय स्टार्टअप फर्मो की राय मांगी है।
सीतारमन ने यहां स्टार्टअप हब पोर्टल की शुरआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, हम स्टार्टअप के लिए दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन दक्षेस बैठक करने पर काम करेंगे। दक्षिण एशियाई क्षेत्र में इस लिहाज से अनेक पूरकताएं हैं।
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कार्यक््रम विचारों के आदान प्रदान का मंच बन सकता है। उन्होंने इसके आयोजन को लेकर राय भी आमंóाित की।
( Source – PTI )