
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्ग 42 (नया- राष्ट्रीय राजमार्ग 55) के अंगूल-संबलपुर खंड को चार लेन करने की मंजूरी दी।
इसमें करीब भूमि अधिग्रहण, पुनरूद्धार और पुनर्वास और अन्य निर्माण पूर्व गतिविधियों सहित कुल लागत 2491.53 करोड़ होने का अनुमान है। इसमें करीब कुल 151 किलोमीटर सड़क विकसित की जाएगी।
यह कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के चतुर्थ-चरण के तहत इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) आधार पर किया जाएगा।
इस परियोजना से ओडिशा में बुनियादी ढांचे के सुधार में तेजी आएगी और अंगूल तथा संबलपुर के बीच समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी साथ ही लोगों को ट्रैफिक से भी निजात मिलेगा। इस क्षेत्र में विकास होने से राज्य के लोगों के सामाजिक-आर्थिक पहलूओं में भी सुधार होगा।
इस परियोजना से स्थानीय मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर में वृद्धि होगी। ऐसा अनुमान है कि 1 किलोमीटर सड़क बनाने में करीब 4076 श्रमिकों की जरूरत होगी। जिससे करीब इस क्षेत्र के 616600 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
( Source – PIB )