
भाजपा पर हमला करते हुए शिवसेना से राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने आज कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा नीत सरकार निजाम सरकार से भी बुरी है।
निजाम हैदराबाद के रजवाड़े का पूर्व मुस्लिम शासक था। औरंगाबाद और मराठवाड़ा के कुछ हिस्से अतीत में उस राज्य का हिस्सा थे।
राउत ने यहां पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘भाजपा सरकार निजाम सरकार का बाप है।’’ शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र दोनों में भाजपा की सहयोगी पार्टी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )