
जयपुर की भटट बस्ती थाना पुलिस ने कल एक चूडी कारखाने में काम कर रहे नौ बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर की गई कार्रवाई में कारखाने में काम कर रहे नौ बाल श्रमिकों को मुक्त करवा कर उनके परिजनों के आने तक देखभाल के लिए एक स्वयंसेवी संस्थान को सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस ने कारखाना मालिक शमशेर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 344,374 और बाल प्रतिशेध कानून के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पुछताछ कर रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )