
भारतीय प्रबंधन संस्थान कलकत्ता :आईआईएम-कलकत्ता: में वर्ष 2017-2019 बैच के लिए समर प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और करीब दो दिन में 100 फीसदी प्लेसमेंट हासिल किया गया है। खास बात यह है कि सरकार के शीर्ष शोध संस्थान नीति आयोग ने पांच विद्यार्थियों का चयन किया है।
एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि विभिन्न क्षेत्रों की 180 कंपनियां समर प्लेसमेंट के लिए आईआईएम कलकत्ता पहुंचीं। नीति आयोग भी परिसर पहुंचा और पांच प्रस्ताव दिए।
आईआईएम कलकत्ता प्लेसमेंट के मामले में अपनी प्रतिष्ठा को बरकरार रखा है। एक बार फिर से उसके विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मिला है। पांच निजी इक्विटी कंपनियों तथा सात निवेश बैंकिंग कंपनियों ने भी प्लेसमेंट की प्रक्रिया में हिस्सा लिया और छात्र-छात्राओं को बेहतरीन नौकरियों की पेशकश की।
विज्ञप्ति के अनुसार, जो ऑफर दिए गए उनमें से ज्यादातर वित्त और सलाहकार क्षेत्र के थे।
वित्त क्षेत्र से संबंधित सबसे ज्यादा नौकरियों की पेशकश गोल्डमैन सैशे ने की। वहीं सलाहकार क्षेत्र से सर्वाधिक भर्तियां बोस्टन कन्सल्टिंग ग्रुप ने कीं। इसके अलावा कोक, उबर और आदित्य बिड़ला समूह ने भी छात्रों को नौकरियों की पेशकश की है।
( Source – PTI )