
चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा भाजपा नेता सुभाष बराला के बेटे विकास को यहां एक महिला का कथित तौर पर पीछा करने के मामले की जांच में शामिल होने के लिए आज कहा। विकास इस मामले में आरोपी है।
यहां आरोपी के आवास के बाहर समन के नोटिस चस्पा किए गए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विकास बराला को सेक्टर-26 पुलिस थाने में सुबह 11 बजे हाजिर होने के लिए कहा गया है।
विकास (23) और उसके दोस्त आशीष कुमार (27) पर आईपीसी की धारा 354 डी (पीछा करने), 341 (गलत तरीके से बंधक बनाना) और मोटर व्हीकल अधिनियम की धारा 185 (शराब पीकर या मादक पदार्थ लेकर गाड़ी चलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दोनों आरोपियों को 29 वर्षीय महिला का कथित तौर पर पीछा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
( Source – PTI )