NRC: Defending the Borders,Securing the culture

0
102

नई दिल्ली : एनारसी  पर एक  कार्यक्रम 10 सितंबर 2018 को कंस्टीटूशन क्लब हॉल में 5 बजे आयोजित किया जा रहा है।  यह कार्यक्रम रामभाऊ म्हालगी प्रोबधनी और हिमालयन विश्वविद्यालय के सहयोग से किया जा है।इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ. विनय सहस्रबुद्धे (राष्टीय उपाध्यक्ष ) संसद सदस्य ,राज्य सभा और मुख्य वक्ता श्री सरबानंद सोनोवाल (मुख्य मंत्री ) असम और साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय महासचिव श्री राम माधव के साथ -साथ ही माई नेशन के (मुख्य संपादक श्री अभिजीत मजूमदर मौजूद रहेंगे। यदि आप भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और फार्म भरकर अपनी अपनी उपस्थिति कराएं।

mhttps://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfgwT_UMB4xj1jsLOT0KLVDH5qG1_v4VGiIhudGw8vdLzHAKQ/viewform