राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय :एनएससीएस: के आठ सदस्यीय दल ने आज जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा का तीन दिवसीय दौरा पूरा किया जिस दौरान दल ने सीमा की सुरक्षा और प्रबंधन प्रणाली की समीक्षा की।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एनएससीएस के तत्वावधान में पूर्व गृह सचिव मधुकर गुप्ता के नेतृत्व में आठ वरिष्ठ अधिकारियों और प्रोफेसरों के उच्चस्तरीय दल ने आज जम्मू सीमावर्ती क्षेत्र का तीन दिवसीय दौरा समाप्त किया।’’ उन्होंने कहा कि इस दौरे का उद्देश्य मौजूदा सीमा सुरक्षा और प्रबंधन प्रणाली तथा विशेष रूप से भारत-पाक सीमा के संदर्भ में संभावित खतरों का अध्ययन और विश्लेषण करना तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा को मजबूत करने के लिए उपाय सुझाना और सिफारिशें करना है।
( Source – पीटीआई-भाषा )