
ठाणे जिले के कल्याण संभाग से पुलिस ने करीब 10 लाख रपये मूल्य की बाघ की खाल रखने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
ठाणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘किरण सावले :30: और रमजान सिद्दिकी :19: को कल कल्याण संभाग के बाजारपेठ पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘उनके पास से बाघ की करीब 10 लाख रपये मूल्य की खाल जब्त की गई।’’ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आईपीसी की संबंधित धाराओं और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
( Source – PTI )