
लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में शराब ठेके पर बंदूक की नोंक पर हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके पास से मोटरसाइकिल, लूटी गई नकदी और अवैध असलहा बरामद किया है। आरोपियों ने हाल ही में एक डेरी पर भी लूट की थी।
पुलिस के मुताबिक नितिन और गौरव को ठेके पर हुई लूट के मामले में चौकी प्रभारी राधेश्याम यादव ने करावल नगर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूट का सामान भी मिला है। दोनों शातिर बदमाश राहजनी और लूट की एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हंै।
( Source – PTI )