पाटीदार अनामत आंदोलन समिति :पास: बृहस्पतिवार को गांधीनगर में राज्य के मंत्रियों के साथ बैठक में आरक्षण की अपनी मांग पर चर्चा करने के लिए एक टीम भेजेगी ।
पांच दिन पहले गुजरात सरकार ने उसके साथ बातचीत का प्रस्ताव किया था ।
फिलहाल गुजरात से बाहर रह रहे हार्दिक ने आज उदयुपर में पास के सदस्यों के साथ बैठक की जहां उन्होंने सरकार के साथ बात करने के लिए 11 सदस्यीय टीम भेजने को फैसला किया ।
हार्दिक ने एक संदेश में कहा, ‘‘हमने अपनी मांग पर राज्य सरकार से चर्चा करने के लिए 11 सदस्यीय टीम बनाई है ।’’
( Source – PTI )