
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज जोधपुर के टेपू पटवार क्षेत्र के पटवारी भीख सिंह को पांच हजार रूपये की और अलवर में एक लाइनमैन महावीर प्रसाद को पच्चीस हजार रूपये की रिश्वत लेते समय रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया ।
ब्यूरो प्रवक्ता ने बताया कि पटवारी भीख सिंह को परिवादी अजरुन सिंह से उसकी पुश्तैनी जमीन का बंटवारा होने पर दस्तावेज में भाइयों के नाम दर्ज करने के लिए पांच हजार रूपये की और लाइनमैन महावीर प्रसाद को परिवादी हनुमान से उसके तीन भाइयों की बिजली कनेक्शन की फाइल में उसके पक्ष में रिपोर्ट देने के एवज में पच्चीस हजार रूपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया गया है । लाइनमैन ने परिवादी से पचास हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी लेकिन बाद में पच्चीस हजार रूपये में कार्य करने पर सहमत हो गया था।
पटवारी और लाइनमैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )