
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के पाट्टन इलाके में सीने में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गोली से छलनी जाकिर हुस्सैन बाड़ू का शव पाट्टन इलाके के महमूदपुरा गांव के बाहरी इलाके से बरामद किया गया।
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शव के सीने में गोली लगने का जख्म है। मृतक के शव की पोस्टमार्टम की जा रही है।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और बाड़ू के हत्या के पीछे के अपराधियों की पहचान और उसे गिरफ्तार करने के लिए जांच शुरू हो गई है।
( Source – PTI )