Home राष्ट्रीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस्राइल के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस्राइल के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस्राइल के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज इस्राइल के लिए रवाना हो गए जहां वह अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ आतंकवाद जैसी साझा चुनौतियों और आथर्कि संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा करेंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली इस्राइल यात्रा है।

मोदी छह जुलाई तक इस्राइल में रूकेंगे। वहीं से प्रधानमंत्री जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग रवाना होंगे।

इस्राइल में मोदी राष्ट्रपति रूवेन रूवी रिवलिन से मिलेंगे। वह दोनों देशों के सीईओ और भारतीय समुदाय को भी सम्बोधित करेंगे।

मोदी यहूदियों के नरसंहार पीड़ितों की याद में बने स्मारक Þयाद वाशेम मेमोरियल संग्रहालय Þ भी जाएंगे। इसे मानव इतिहास की सबसे क््रूर घटनाओं में गिना जाता है।

प्रधानमंत्री 1918 में हैफा की आजादी के लिए जीवन का बलिदान देने वाले बहादुर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अपर्ति करेंगे।

उन्होंने कल एक बयान में कहा था, Þ Þमैं भारत के विशेष सहयोगी, इस्राइल की एतिहासिक यात्रा शुरू कर रहा हूं.. ऐसा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री होने के नाते, मैं इस अभूतपूर्व यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूं जो दोनों देशों और वहां के लोगों को निकट लाएगी। Þ Þ मोदी ने ट्वीट किया था, Þ Þमैं अपने मित्र एइस्राइलीप्रधानमंत्री एनेतन्याहू के साथ विस्तृत वार्ता को लेकर उत्साहित हूं, जो अच्छे भारत-इस्राइल संबंधों के प्रति उतने ही प्रतिबद्ध हैं। Þ Þ उन्होंने कहा था, Þ Þमैं परस्पर लाभ के लिए आपसी साझेदारी के सभी पहलुओं और विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने के लिए नेतन्याहू के साथ गहन बातचीत करूंगा। हमें आतंकवाद जैसी बड़ी साझा चुनौतियों पर भी चर्चा का मौका मिलेगा। Þ Þ इस वर्ष भारत और इस्राइल राजनयिक संबंधों की स्थापना की रजत जयंती मना रहे हैं।

मोदी ने कहा था, Þ Þयात्रा के दौरान मेरा कार्यक््रम इस्राइली समाज के विभिन्न हिस्सों से जुड़ने का अवसर दे रहा है। मैं खास तौर पर इस्राइल में मौजूद सक््िरय और बड़े भारतीय समुदाय के साथ बातचीत को लेकर उत्सुक हूं। ये लोग दोनों देशों की जनता के बीच संबंधों को दर्शाते हैं। Þ Þ आथर्कि पक्ष के बारे में, उन्होंने कहा था, Þ Þमैं भारतीय और इस्राइली कंपनियों के सीईओ और स्टार्ट-अप्स के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए अपनी साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा करूंगा। Þ Þ प्रधानमंत्री छह जुलाई को हैम्बर्ग जाएंगे, जहां वह जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन सात और आठ जुलाई को होने जा रहा है।

जर्मनी में हो रहे इस सम्मेलन की इस वर्ष की थीम है Þअंत:संबंधित दुनिया को संवारना ।

( Source – PTI )

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

* Copy This Password *

* Type Or Paste Password Here *

Exit mobile version