राजनीति

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं की ताकत व कौशल और उपलब्धियों को नमन किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं की ताकत, कौशल और उपलब्धियों को नमन किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं की ताकत, कौशल और उपलब्धियों को नमन। जब बालिकाएं आगे निकल जाएंगी, तो भारत प्रगति करेगा।

हमें ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की जीवंतता को और आगे बढ़ाना चाहिए और हमें बालिकाओं के लिए भेदभाव मुक्त एवं अवसर भरे माहौल बनाना चाहिए।