राष्ट्रीय

केन्द्र ने पीएम आवास योजना के तहत मकानों का कारपेट एरिया बढ़ाया

केन्द्र ने पीएम आवास योजना के तहत मकानों का कारपेट एरिया बढ़ाया
केन्द्र ने पीएम आवास योजना के तहत मकानों का कारपेट एरिया बढ़ाया

केन्द्र सरकार ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य आय वर्ग (एमआईजी) श्रेणी में आने वाले मकानों के कारपेट एरिया में बढोत्तरी को मंजूरी दे दी।

केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवादाताओं को यह जानकारी दी। एमआईजी-1 श्रेणी के तहत मकानों के कारपेट एरिया को 90 वर्ग मीटर से बढ़ा कर 120 वर्ग मीटर किया गया है। वहीं एमआईजी-2 खंड के तहत इस एरिया को वर्तमान के 110 वर्ग मीटर से बढ़ा कर 150 वर्ग मीटर किया गया है।

एमआईजी-1 श्रेणी के तहत छह लाख और 12 लाख के बीच सालाना कमाई वालों को नौ लाख रुपए तक रिण लेने पर ब्याज में चार प्रतिशत की रियायत है।

इसी प्रकार से एमआईजी-2 श्रेणी के तहत 12 लाख रुपए से 18 लाख रुपए तक की सालाना आय वालों को 12 लाख रुपए तक के लोन में ब्याज में तीन प्रतिशत की छूट है।

( Source – PTI )