
मणिपुर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति में सुधार के साथ ही इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्वी जिलों में आज कफ्र्यू में सुबह नौ घंटे की ढील दी गई।
एक अधिकारी ने बताया कि दोनों जिलों के जिलाधिकारियों ने सुबह साढ़े नौ बजे से कफ्र्यू में ढील का आदेश दिया।
इंफाल पूर्वी जिले में पिछले रविवार को अनिश्चितकाल के लिए कफ्र्यू लगाया गया था क्योंकि भीड़ ने इंफाल-उखरूल सड़क पर 22 यात्री वाहनों में तोड़फोड़ की थी और आग लगा दी थी, जबकि इंफाल पश्चिम जिले में कफ्र्यू शाम से सुबह तक लगाया गया था।
इस बीच, मुख्यमंत्री ओ ईबोबी सिंह ने राज्य में स्थिति पर चर्चा करने के लिए कैबिनेट बैठक बुलाई थी क्योंकि यूनाइटिड नगा काउंसिल :यूएनसी: ने चारों ओर से जमीन से घिरे राज्य के दो राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक नवंबर से आर्थिक नाकेबंदी शुरू कर दी थी।
इससे पहले, कैबिनेट की देर रात हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने 15 दिसंबर को आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में मारे गये तीन पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए 20 लाख रूपये की राशि को मंजूरी दी है।
( Source – PTI )