
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर बम विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के खोजी कुत्ते की मौत हो गई है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आकर जर्मन शेफर्ड कुत्ते प्लूटो की मौत हो गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर सीआरपीएफ के गश्ती दल को रवाना किया गया था। दल में सीआरपीएफ के 229 वीं बटालियन के जवान, खोजी कुत्ता प्लूटो और उसका प्रशिक्षक शामिल थे। जब वह तिम्मापुर और मुरडंडा गांव के मध्य पहुचे तब प्लूटो प्रेशर बम के करीब चला गया। इससे बम में विस्फोट हुआ और उसकी मृत्यु हो गई। प्लूटो को कुछ समय पहले ही इस बटालियन में शामिल किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में पुलिस दल रवाना कर दिया गया है तथा नक्सलियों की खोज की जा रही है।
( Source – PTI )