
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने पांच किलोग्राम वजनी एक प्रेशर बम बरामद किया है।
सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 74वीं बटालियन के दल ने सड़क किनारे पांच किलोग्राम का एक बारूदी सुरंग (प्रेशर बम) बरामद किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुरकापाल शिविर से आज सीआरपीएफ के गस्ती दल को गस्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब मुकरम नाला के करीब पहुंचा तब वहां प्रेशर बम होने की जानकारी मिली। बाद में गस्ती दल ने बम को बरामद कर लिया और उसे नष्ट कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल ने नक्सलियों की खोज शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली इस महीने की दो तारीख से आठ तारीख तक पिपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सप्ताह मना रहे हैं।
नक्सली सप्ताह को ध्यान में रखकर क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों सतर्क कर दिया गया है।
( Source – PTI )