
जिला अस्पताल में भर्ती 48 वर्षीय एक कैदी बीती रात अस्पताल में तैनात पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
जेल उपाधीक्षक बीएस मौर्य ने आज बताया कि जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कैदी दरिया गुर्जर वहां तैनात पुलिस जवान को चकमा देकर अस्पताल से भाग गया।
उन्होंने बताया कि पेट दर्द की शिकायत के चलते कैदी दरिया गुर्जर को 25 सितम्बर को जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के धौलपुर इलाके का रहने वाला दरिया लूट एवं डकैती के एक मामले में आरोपी था और पिछले दो माह से जेल में बंद था।
मौर्य ने बताया कि मुरैना कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कर फरार कैदी की तलाश की जा रही है।
( Source – पीटीआई-भाषा )