
हैदराबाद के एक मंदिर के पुजारी को 45 वर्षीय एक महिला से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आज बताया कि पुजारी ने महिला को पूजा कराने के लिए अपने घर बुलाया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी के रामा उर्फ रामू :26: ने कल यहां के विट्टलवाड़ी स्थित एक मंदिर में महिला को रोते हुए देखा और महिला को झांसा दिया कि वह उसे उसकी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एक विशेष पूजा करेगा।
नारायणगुदा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर एस भीम रेड्डी ने बताया कि रामा ने महिला को हल्दी और पांच नींबू लाने के लिए कहा।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर रेड्डी ने बताया, ‘‘इसके बाद आरोपी ने विशेष पूजा करने के लिए महिला को मंदिर के पास स्थित अपने कमरे में आने के लिए कहा और रामा के बताए सामान के साथ जब महिला वहां पहुंची, तो उसने पीड़िता के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।’’ उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के बाद इस सम्बंध में भारतीय दंड संहिता :आईपीसी: की सम्बंधित धाराओं के तहत बलात्कार, गलत तरीके से बंधक बनाने और धोखाधड़ी के आरोपों में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। रामू को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि महिला को चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा गया है और मामले में जांच जारी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )