
अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने आज पंजाब बंद का आह्वान किया था जिसका जालंधर में मिला जुला असर रहा।
विश्व हिंदू परिषद सहित दर्जनों विभिन्न संगठनों ने अमरनाथ यात्रा करने वाले यात्रियों पर हमले के विरोध में आज जालंधर में बंद किया और आतंकवाद तथा पाक विरोधी नारे भी लगाए।
बंद के दौरान सबसे आश्चर्यजनक बात यह रही कि शहर के कुछ दूकानदारों ने स्वत: ही अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर इसे व्यापक समर्थन दिया और पाक पोषित आतंकवाद को यह बता दिया कि देश की एकजुटता भारत विरोधी किसी भी गतिविधि पर भारी है।
हालांकि, बंद को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। सरकारी कार्यलयों में और बैंकों में काम काज अन्य दिनों की तरह हुआ तथा परिवहन में भी किसी प्रकार की बाधा नहीं आयी।
गौरतलब है कि सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की एक बस पर पाक समर्थित आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें 7 श्रद्धालु शहीद हुए थे और कई अन्य घायल हो गए थे।
( Source – PTI )