
आय से अधिक संपत्ति के मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो :सीबीआई: ने कल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड :आईओसीएल: के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट के प्रबंधक ज्ञानचंद्र वर्मा के घर एवं कार्यालय में छापा मारकर दो लॉकर की चाबियां और उन्हें दोषी दर्शाने वाले 30 दस्तावेज जब्त किए हैं।
सीबीआई, एसीबी भोपाल शाखा से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई दल ने वर्मा के भोपाल स्थित घर एवं कार्यालय पर छापे मारे और वहां से दो लॉकर की चाबियां और 30 ऐसे दस्तावेज जब्त किये, जिनसे उन्हें दोषी ठहराया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इन दस्तावेजों की जांच-पड़ताल चल रही है।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने उपमहाप्रबंधक :सतर्कता: की शिकायत पर वर्मा के खिलाफ कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति संचय करने के लिए 18 नवंबर को भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले में विशेष जज सीबीआई :प्रकरण: भोपाल से तलाशी वारंट मिलने के बाद कल उसके घर एवं कार्यालय पर छापा मारा गया था।
( Source – PTI )