
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में एबीवीपी और आइसा सदस्यों के बीच झड़प की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘महाशिवरात्रि के कारण आज परिसर में छात्र नहीं थे। पुलिस कल छात्रों के बयान दर्ज करना शुरू करेगी और मामले के सभी वीडियो साक्ष्यों को इकट्ठा करेगी।’’ उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने दोनों पक्षों से प्राप्त शिकायतों का विश्लेषण किया है।
इसी बीच छुट्टी का दिन होने के बावजूद शांति सुनिश्चित करने के लिए परिसर और पड़ोसी इलाकों में पुलिस की मौजूदगी देखी गयी।
रामजस कॉलेज में बुधवार को आइसा और अभाविप समर्थकों के बीच बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी।
( Source – PTI )