अपराध

मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या

मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या
मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सहतवार थानाक्षेत्र के अतरडरिया गांव में पड़ोसी ने पांच वर्षीय मासूम बच्चे के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने आज बताया कि शुभम :पांच: का शव झाड़ियों में पाया गया। परिवार वालों का आरोप है कि बच्चे के साथ दुष्कर्म किया गया है और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो सकेगी कि दुष्कर्म किया गया था या नहीं।

शुभम के पिता ने पड़ोसी राकेश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

( Source – PTI )