
उत्तर प्रदेश के भदोही शहर में दो युवकों पर चौदह साल की एक लड़की से कथित बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली सातवीं कक्षा की 14 वर्षीय एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि पिछले सप्ताह जब वह स्कूल से वापस लौट रही थी तो आफताब आलम और उसका दोस्त इब्राहीम बहाने से उसे एक कमरे में ले गये और एक हफ्ते तक बंधक बनाकर बलात्कार किया।
लड़की के पिता का दावा है कि कल उसकी बेटी को कुछ लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराकर उसे सूचना दी। लड़की द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने पर उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ बलात्कार और पाक्सो कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
बहरहाल, पुलिस इस मामले को संदिग्ध भी मान रही है। उसका कहना है कि आरोपी लड़कों में से एक कथित पीड़ित लड़की का प्रेमी है।
( Source – पीटीआई-भाषा )