
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मुजाहिदपुर गांव में एक युवक ने पांच वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया और उसे अचेत अवस्था में छोड़ फरार हो गया ।
पुलिस अधीक्षक :देहात: विनीत भटनागर ने आज बताया कि आरोपी कल बच्ची को पास के गन्ने की एक खेत में ले गया, जहां उसने बच्ची से बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि बाद में बच्ची बेहोश हालत में पाई गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आईपीसी की धारा 376 :बलात्कार: और पोक्सो अधिनियम की संबंधित धारा के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बहरहाल, घटना से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस थाना का घेराव किया और दोषी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
( Source – PTI )