
परतापुर क्षेत्र के एक गांव की दलित किशोरी के साथ उसी के गांव के एक युवक ने कथित रूप से दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़ित किशोरी के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
जिला पुलिस प्रवक्ता ने पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आज घटना की जानकारी देते हुए बताया कि परतापुर क्षेत्र के एक गांव के दलित परिवार की 14 वर्षीय किशोरी सोमवार रात को पड़ोस में दुकान पर खरीददारी करके घर लौट रही थी। रास्ते में पड़ोस के सोनू(25) नाम के युवक ने उसे पकड़ लिया और पास ही खाली पड़े एक प्लाट में ले गया जहां उसने कथित रूप से किशोरी के साथ जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कल पीड़ित पक्ष ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित किशोरी का मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके घर पर दबिश डाली लेकिन आरोपी घर से फरार हो गया,जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
( Source – PTI )