
जनपद के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो किशोरियों के साथ कथित बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक :देहात:सुजाता सिंह ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के तिरथली गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी कि गांव के ही रहने वाले 17 वर्षीय संदीप बघेल ने उसकी बेटी के साथ जबरन बलात्कार किया। पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किशोरी का चिक्तिसकीय परीक्षण कराया जा रहा है।
एक अलग घटना में थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को अगवा करने और उसके साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस मामला दर्ज करके आरोपी युवक एवं उसके दोस्तों की तलाश कर रही है।
( Source – PTI )