
जयपुर की एक अदालत ने पिछले शनिवार की रात एक तीन साल की बच्ची को अगवा कर सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी राजू पंजाबी उर्फ सुरिन्द्रर कुमार को आज पूछताछ करने के वास्ते पांच दिन के लिए पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपी राजू पंजाबी को कल गिरफ्तार किया था। न्यायालय में आरोपी को पेश करने के दौरान पुलिस को काफी मशक्त करनी पड़ी। अदालत परिसर में मौजूद उत्तेजित कुछ वकीलों ने इस जघन्य अपराध के आरोपी से हाथापाई का प्रयास किया।
गौरतलब है कि पिछले शनिवार की रात को आरोपी ने अपने परिचित परिवार की तीन साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अगवा कर लिया और जयपुर से करीब बीस किलोमीटर दूर कानोता ले जाकर दुष्कर्म किया और फरार हो गया। पीड़िता को पुलिस ने गंभीर हालत में जयपुर के जे के लोन अस्पताल में भर्ती करवाया था। पीड़िता का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
( Source – पीटीआई-भाषा )