खेल-जगत

युवा पर्वतारोही को राठौड़ ने दिया तिरंगा

युवा पर्वतारोही को राठौड़ ने दिया तिरंगा
युवा पर्वतारोही को राठौड़ ने दिया तिरंगा

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने आज युवा पर्वतारोही और आईआईएमसी की छात्रा साची सोनी को लद्दाख में होने वाले 111 किमी के ला अलट्रा मैराथन के लिए तिरंगा और आईआईएमसी का झंडा दिया ।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मंत्री ने साची और अन्य प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

लद्दाख में होने वाले 111 किमी के ला अलट्रा मैराथन में हिस्सा लेने वाली साची पहली भारतीय महिला होगी। 11 अगस्त 2016 को शुरू होने वाला यह मैराथन 20 घंटे में पूरा होगा।

( Source – पीटीआई-भाषा )