
राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार : 64 किलो : ने पूर्व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एवाल्डास पेत्राउस्कास को कड़े मुकाबले में हराकर रियो ओलंपिक मुक्केबाजी स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
मनोज ने कड़े मुकाबले में 2 . 1 से जीत दर्ज की । उसने तीनों दौर में लिथुआनिया के अपने प्रतिद्वंद्वी का आक्रामकता का माकूल जवाब दिया ।
पूर्व एशियाई कांस्य पदक विजेता मनोज अब पांचवीं वरीयता प्राप्त उजबेकिस्तान के फाजलीद्दीन गेबनाजारोव से खेलेंगे ।
लंदन ओलंपिक में लाइटवेट : 60 किलो : में कांस्य पदक जीतने वाले पेत्राउस्कास ने शुरू ही से आक्रामक तेवर दिखाये । शुरूआती तीन मिनट के बाद जजों को मनोज की दूर से वार करने की रणनीति ने प्रभावित किया और उसने पहला दौर जीत लिया ।
दूसरे दौर में भी पेत्राउस्कास अधिक आक्रामक थे लेकिन मनोज ने संपर्क से बचते हुए आक्रमण किया । आखिरी तीन मिनट में पेत्राउस्कास ने लगातार हमला बोला और इस दौर में विजयी रही । आखिरी दौर में हालांकि मनोज को विजेता चुना गया ।
इससे पहले विकास कृष्णन : 75 किलो : भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं । कल शिवा थापा : 56 किलो : बेंटमवेट में अपने अभियान का आगाज करेंगे ।
( Source – )