
कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री एमबी पाटिल ने आज कहा कि राज्य सरकार अदालत से बाहर महादायी नदी विवाद का हल करने के लिए गोवा और महाराष्ट्र सरकार से बात करने के लिए तैयार है।
पाटिल ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हम महादायी मुद्दे के हल के लिए अदालत से बाहर निबटारा खोजने के लिए किसी भी क्षण गोवा और महाराष्ट्र की सरकारों से बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे मुख्यमंत्री राष्ट्रपति पद के चुनाव में व्यस्त होने के बावजूद आज भी तैयार हैं।’’ पाटिल ने बताया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पहले ही अपने गोवा के समकक्ष मनोहर पर्रिकर को इस मुद्दे पर पत्र लिख चुके हें और उन्हें वार्ता के लिए बुलाया है जिसके लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस भी समर्थन जता चुके हैं।
उन्होंने कहा कि पंचाट तक अदालत के बाहर समझौते की सलाह दे चुका है।
गोवा में प्रवेश के बाद महादायी नदी को मांडवी नदी के नाम से जाना जाता है।
( Source – PTI )