
सस्ती दर पर उड़ान सेवा देने वाली स्पाइसजेट ने हैदराबाद और पुडुचेरी के बीच उड़ान सेवा शुरू किये जाने की आज घोषणा की। सरकार की क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत यह तीसरी उड़ान सेवा है।
एयरलाइन इस माग्र् नी 78 सीटों वाले विमान का परिचालन करेगी। इस मार्ग पर परिचालन 16 अगस्त को शुरू होगी।
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा, ‘‘इस नई उड़ान के साथ पुडुचेरी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरूपति, अहमदाबाद, जयपुर, चंडीगढ़, विजयवाड़ा तथा वाराणसी से जुड़ जाएगा….।’’ क्षेत्रीय संपर्क योजना :आरसीएस: को उड़ान :उड़े देश का आम नागरिक: के नाम से जाना जाता है। इसके तहत सरकार एयरलाइंस को कम किराये पर कुल सीट का 50 प्रतिशत सीट की पेशकश के लिये सब्सिडी की पेशकश करती है।
( Source – PTI )